Rohit mishra
Jagnnathpur (Chaibasa) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर इलाके में अवैध बालू का धंधा धड़ल्ले से जारी है. जैतगढ़ ओपी क्षेत्र में अवैध बालू का खनन और ढुलाई का विरोध करने पर तस्करों ने एक युवक को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला. मृत युवक की पहचान मुंडाई गांव निवासी दीपक प्रधान के रूप में हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दी. सड़क जाम होने के कारण यातायात ठप हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस ने ट्रैक्टर मलिक को गिफ्तार कर लिया है. वहीं, विधिक सेवा प्रधिकार चाईबासा के निर्देश पर पीएलवी प्रमिला पत्रो ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार व ग्रामीणो को समझाया. कहा कि डालसा की ओर से परिवार को हर संभव मुआवजा दिलाया जाएगा. उन्होंने ग्रामणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया. पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा भेज दिया. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर उसके मलिक को गिफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
परिजनों ने लगाया ट्रैक्टर बदलने का आरोप
इधर, मृत युवक के परिजनों का कहना है कि बालू माफिया और पुलिस ने मिलकर ट्रैक्टर का इंजन बदल दिया है. जिस ट्रैक्टर से दीपक प्रधान मृतक को कुचला गया उस पर नंबर अंकित था. लेकिन बालू मफिया ने इंजन चेंज कर दिया. पुलिस जो ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाई है उसमें नंबर नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment