Search

चेन छिनतई गिरोह का पर्दाफाश: दो गिरफ्तार, गला हुआ सोना व चोरी की बाइक बरामद

Ranchi: शहरी क्षेत्र में महिलाओं से चेन छिनतई की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए, एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित पुलिस टीम को सफलता मिली है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेन छिनतई के एक अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल और गला हुआ सोना बरामद किया है.

 

मंगलवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छह अक्तूबर को दोपहर में जगरनाथपुर थाना अंतर्गत सेक्टर-02 क्रांति चौक मैदान के पास घेराबंदी की गई. 

 

इस दौरान एक चोरी की पल्सर बाइक पर सवार होकर जा रहे दो व्यक्तियों में से एक को पुलिस ने खदेड़कर बाइक के साथ पकड़ लिया, जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम मतिउल्लाह खान बताया. उसने खुलासा किया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे उन्होंने अगस्त महीने में हरमू मैदान से चुराया था.

 

उसने यह भी स्वीकार किया कि इस बाइक का इस्तेमाल वे चेन छिनतई की वारदातों को अंजाम देने के लिए करते थे, और इसके अलावा भी अन्य बाइकों का उपयोग किया गया है. मतिउल्लाह ने आगे बताया कि छीने हुए सोने के चेन को वह अरशद हैदरी को बेचता था, जो एकरा मस्जिद के पास रहता है.

 

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने अरशद हैदरी को मेन रोड से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अरशद हैदरी ने बताया कि उसे छीने हुए दो सोने के चेन मिले थे, जिन्हें उसने बाबा टॉवर में रहने वाले जनार्दन कुमार को दिया था. जनार्दन कुमार मेन रोड स्थित आर अली ग्रेण्ड मॉल के सोने की दुकान में लंबे समय से कारीगरी का काम करते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp