Ramgarh : झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम परवीन ने बुधवार को रामगढ़ का दौरा किया. उन्होंने परिसदन में विभिन्न विभागों को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीएसई, बीडीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी मार्केटिंग अफर मौजूद रहे.
प्रभारी अध्यक्ष ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, योग्य लाभुकों तक समय पर लाभ पहुंचाने व पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. प्रखंड स्तर पर प्राप्त आकस्मिक खाद्यान्न कोष की समीक्षा करते हुए अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने जरूरतमंदों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने, भंडारण एवं वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.
उन्होंने आयोग को रामगढ़ जिले से प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की.कहा कि शिकायतों का समय पर निष्पादन करें. इस दौरान उन्होंने कई सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया. वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment