Search

नेशनल हेराल्ड केस: आरोप पत्र खारिज होने पर कांग्रेस ने किया भाजपा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन

Ranchi : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र को कोर्ट के खारिज करने पर कांग्रेस ने केंद्र और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में यह प्रदर्शन भाजपा मुख्यालय के सामने किया गया. इससे पूर्व कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हरमू मैदान में हुआ, जहां से विरोध मार्च निकालते हुए भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया.

 

 

इस अवसर पर केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना एफआईआर के केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा दिखाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी के माध्यम से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ झूठा मामला गढ़ने का प्रयास किया गया, लेकिन न्यायालय के निर्णय ने संविधान और न्यायपालिका की गरिमा की रक्षा की है. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई के जरिए गैर भाजपा शासित राज्यों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को डराने का काम किया जा रहा है.

 

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में न तो धन का लेनदेन हुआ और न ही किसी संपत्ति का स्थानांतरण, इसके बावजूद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया. जांच के नाम पर घंटों पूछताछ कर मानसिक प्रताड़ना देने का प्रयास किया गया.

 

 न्यायालय के आदेश के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की मांग की.प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
  
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp