Shambhu Kumar
Chakradharpur: पश्चिमी बंगाल के खड़गपुर में संपन्न हुये ओपन स्कूल चेस टूर्नामेंट में चक्रधरपुर के अद्वित्य व ऋत्विक ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला से प्रतिनिधत्व करते हुये जीत दर्ज कर क्षेत्र नाम रौशन किया है. इस टूर्नामेंट में चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल के छात्र अद्वित्य राज ने प्रथम स्थान से अंडर 7 में जीत दर्ज की. वहीं अंडर 7 में ही संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल के ऋत्विक कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया.
सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों ने खुशी जाहिर की
इसके आयोजनकर्ता मास्टर माइंड चेस अकाडमी थे. आयोजनकर्ताओं ने दोनों खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया.यह टूर्नामेंट खड़गपुर के संत एजेंस स्कूल में आयोजित की गई थी. इस संबंध में विजेताओं के अभिभावकों ने बताया कि ओपन स्कूल चेस टूर्नामेंट में पूर्वी भारत के विभिन्न राज्यों से विभिन्न वर्गों में बड़ी संख्या में शतरंज खिलड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला से अंडर 7 व अन्य वर्ग से कुल 7 खिलाड़ी शामिल हुये थे. इसमें अद्वितय व ऋत्विक ने सफलता हासिल की. वहीं इस सफलता पर अद्वित्य व रितिक के विद्यालय के शिक्षकों ने भी खुशी जाहिर की. इधर शतरंज जिला एसोसिएशन की ओर से भी शुभकामनाएं दी गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment