Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला में शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना चाईबासा-रांची मुख्य पर कराईकेला में पानी टंकी के पास हुई. बताया गया कि शाम में दो युवक बाइक पर सवार होकर कराइकेला साप्ताहिक हाट बाजार से चक्रधरपुर की ओर जा रहे थे. तभी चक्रधरपुर से बंदगांव की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में बाइक व स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शव चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाए गए. जहां एक युवक की पहचान चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के सिमीदीरी पंचायत के मुखिया महेंद्र पूर्ति के भतीजे महेश पूर्ति के रूप में की गई. वहीं, दूसरा युवक श्यामराईडीह गांव का रहने वाला था.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. वहीं बड़ी संख्या में लोग भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment