Shambhu Kumar
Chakradharpur: खेलो झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विगत 8-10 अक्टूबर को राजधानी रांची में किया गया. इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिला से जिला के मुख्य कोच सह संघ के महासचिव अनुराग शर्मा और शांतनु महतो की अगुवाई में 44 सदस्यीय ताइक्वांडो टीम ने भी हिस्सा लिया.
कारमेल की छात्राओं ने जीते गोल्ड, सिल्वर व ब्रान्ज
खेल गांव रांची में आयोजित इस स्पर्धा में 24 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु और किलो वर्ग में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते. वहीं चक्रधरपुर के कारमेल स्कूल की छात्राएं स्वाति गोप ने गोल्ड मेडल, तृषा कुमारी ने सिल्वर मेडल तथा याना सोय ने ब्रान्ज मेडल जीता. जबकि छात्रा अनीशा महाराणा क्वार्टर फाइनल तक खेली. गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही स्वाति गोप का चयन नेशनल ताइक्वांडो यानी एसजीएआइ अंडर 17 के लिए हो गया है.स्वाति आगामी नवंबर माह में अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में होने वाले एसजीएफआइ में बिलो 35 केजी कैटेगरी में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी.
खिलाड़ियों के विद्यालय ने किया सम्मानित
इन खिलाड़ियों के विद्यालय लौटने पर विद्यालय की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया. कारमेल उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर सरिता, कारमेल बालक मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर वलेरिया और बालिका मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर फ्रांसिस्का ने पदक विजेता छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा अन्य विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेकर फढाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और अपनी प्रतिभा को तराशने के लिए खूब मेहनत करने को कहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment