Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी डैम से पिकनिक मनाकर लौट रहे एक युवक की डीजे साउंड लदी गाड़ी पलटने से दबकर मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. घटना सोमवार देर शाम नकटी डैम के पास घटी.
बताया जाता है कि चक्रधरपुर के वार्ड संख्या पांच के दंदासाई क्षेत्र के कुछ युवक पिकनिक मनाने नकटी डैम गए थे, जब सभी पिकनिक मनाकर लौट रहे थे तो कुछ युवक डीजे वाली गाड़ी पर सवार हो गए.
इसी बीच डैम के पास ही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे गाड़ी पर सवार दंदासाई के स्व दिलीप सिंह के पुत्र श्रवण सिंह उर्फ लाला डीजे गाड़ी के नीचे दब गए. इसके बाद अन्य युवकों द्वारा काफी मशक्कत के बाद श्रवण को डीजे के नीचे से बाहर निकाला गया.
निकालने के बाद तत्काल चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना में अन्य कुछ युवकों को भी चोट लगी है. इधर घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment