Search

वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के खिलाफ रांची में प्रदर्शन

Ranchi : आज अल्बर्ट एक्का चौक पर विभिन्न वामपंथी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और नागरिक समाज के लोगों ने वेनेजुएला पर अमेरिकी राष्ट्रवाद के हमले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदिता भट्टाचार्य ने की, जबकि संचालन प्रकाश विप्लव ने संभाला.

 

प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रकाश विपल्व, शुभेंदु सेन, अजय सिंह, आलोक कुजूर, फादर टोनी, अफजल अनीश, नंदिता भट्टाचार्य, झारखंड के प्रसिद्ध फिल्मकार मेघनाथ अखाड़ा, प्रवीर पीटर, आर एन सिंह, सुखनाथ लोहार, अनिर्बन, एसके राय, वीरेंद्र जी, रमेश कुमार, इकबाल, विजय कुमार, सत्य प्रकाश, निखिल कुमार, ऐती तिर्की, शांति सेन, दीप्ति लॉरेंस, सुशीला तिग्गा, गीता तिर्की, सुषमा गाड़ी, सुमी उरांव, मंजू देवी, भीम साव, जगरनाथ उरांव, मोहन दत्ता, इनामुल हक, संतोष कुमार, सुदामा खालखो, नसीम अंसारी, शेख सहजुल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

 

वक्ताओं ने 3 जनवरी को अमेरिका ने वेनेजुएला पर सैन्य हमला शुरू करने की जानकारी दी. उनका कहना था कि राजधानी काराकस को निशाना बनाकर क्रूर बमबारी की गई और राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को बंधक बना कर वेनेजुएला से बाहर ले जाने का दावा किया गया.

 

वक्ताओं ने इस युद्ध को केवल वेनेजुएला के खिलाफ नहीं, बल्कि दुनिया भर में उन सभी के खिलाफ बताया, जो साम्राज्यवादी हुक्मरानों से स्वतंत्र होकर अपना भविष्य खुद तय करना चाहते हैं. उनका कहना था कि इस आक्रमण का उद्देश्य वेनेजुएला के तेल पर कब्जा करना और अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निगमों के हित में कठपुतली सरकार स्थापित करना है.

 

प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि वेनेजुएला के लोगों के साथ अटूट एकजुटता के साथ खड़े रहें. वे अपनी संप्रभुता, राजनीतिक और आर्थिक मार्ग को तय करने के अधिकार की रक्षा कर रहे हैं.

 

इस अवसर पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जनाधिकार महासभा, AISA, AIPWA और अन्य नागरिक समाज संगठन भी शामिल हुए. कार्यक्रम के अंत में सभी ने नारे लगाते हुए कहान कि वेनेजुएला से दूर हटो! अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद!”

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp