Ranchi : रांची शहर को साफ-सुथरा, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए रांची नगर निगम लगातार काम कर रहा है. लोगों को आसानी से आने-जाने की सुविधा मिले, इसके लिए शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था सुधारने पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
इसी क्रम में 05 जनवरी 2026 को नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने निगम के अधिकारियों के साथ एमजी रोड का पैदल निरीक्षण किया. इस दौरान अंजुमन प्लाजा चौक से रतन टॉकीज चौक तक सड़क पर लगे अतिक्रमण, ट्रैफिक व्यवस्था और आम सुविधाओं को देखा गया.
निरीक्षण के दौरान आर. अली ग्रैंड मॉल के सामने स्थित नगर निगम की जमीन पर बनी 19 पुरानी दुकानों को भी देखा गया. प्रशासक ने निर्देश दिया कि इन दुकानों को हटाकर वहां नई दो मंजिला (ग्राउंड प्लस वन) मार्केट बनाने का प्रस्ताव जल्द तैयार किया जाए.
गिफ्ट डीड की जमीन की होगी जांच
प्रशासक ने सड़कों के किनारे बनी इमारतों की गिफ्ट डीड वाली जमीन की मापी और जांच कराने का आदेश दिया. जांच में पाया गया कि कुछ जगहों पर इस जमीन पर अस्थायी दुकानें लगाकर किराया लिया जा रहा है. ऐसे मामलों में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
पार्किंग को लेकर सख्ती
प्रशासक ने साफ कहा कि पार्किंग की जगह का इस्तेमाल सिर्फ वाहन खड़े करने के लिए ही किया जाए. पार्किंग स्थल पर दुकान या कोई और काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment