Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने कार्यकर्ताओं और आंदोलनकारियों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का समाधान पार्टी की पहली प्राथमिकता है. यह बातें सोमवार को झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कही. वह बुंडू से आए पार्टी कार्यकर्ताओं, आंदोलनकारियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
पांडेय ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता होते हैं. संगठन की मजबूती और विस्तार में उनकी भूमिका अहम होती है. उन्होंने बुंडू क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कैंप कार्यालय में अपनी विभिन्न समस्याओं और सुझावों से उन्हें अवगत कराया.
मुलाकात के क्रम में आंदोलनकारियों और स्थानीय लोगों ने भी क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं पांडेय के समक्ष रखीं. उन्होंने सभी की बातें गंभीरता से सुनीं और आश्वस्त किया कि उनकी मांगों और समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए ठोस पहल की जाएगी.
झामुमो महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार झारखंड के बहुमुखी विकास की दिशा में निरंतर काम कर रही है. सरकार समाज के हर वर्ग की उन्नति और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है. युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें सम्मानजनक आजीविका मिल सके.
उन्होंने कहा कि राज्य की आधी आबादी यानी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के माध्यम से सशक्त किया जा रहा है. यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पांडेय ने दोहराया कि झामुमो की नीति और विचारधारा जनहित और सामाजिक न्याय पर आधारित है और पार्टी अपने कार्यकर्ताओं व आम जनता के हितों की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से खड़ी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment