Ranchi : झारखंड के राजनीतिक मैदान में आजसू पार्टी ने युवा वर्ग को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान ‘युवा आजसू की दस्तक: हर घर तक’ का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अमित यादव ने की. सदस्यता अभियान की शुरुआत रांची यूनिवर्सिटी गेट के पास हुई.
डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि आजसू ने लगातार संघर्ष कर झारखंड राज्य का निर्माण किया है और जनता को उम्मीद है कि पार्टी राज्य को संवारेगी. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से आजसू अब हर घर तक पहुंचेगी और जनता से सीधे जुड़ने का प्रयास करेगी.
केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि आजसू की युवा और छात्र इकाईयां लगातार जनमुद्दों पर संघर्ष कर रही हैं. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति जैसे मुद्दों पर आजसू ने सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाई है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की राजधानी होने के बावजूद रांची महानगर के नागरिक उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, और सदस्यता अभियान हर वार्ड तक पहुंचेगा.
केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने कहा कि युवा और छात्र लगातार आजसू से जुड़ रहे हैं और जनमुद्दों पर सक्रिय पहल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में आजसू का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है.
कार्यक्रम में युवा आजसू प्रदेश संयोजक चेतन प्रकाश, छात्र आजसू प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, जिप सदस्य बबीता कुमारी, केंद्रीय सचिव हरीश कुमार, कुमोद वर्मा, डॉ. पार्थ तिवारी, शहजाद खान, ऋतुराज शाहदेव, प्रताप सिंह, दयाशंकर झा, विशाल महतो, सुरेन्द्र लिंडा, राकेश रौशन, संजय ठाकुर, कौशल तिवारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.
इस मौके पर चंदा देवी, कोमल वर्मा, रिया कुमारी, प्रिंस गुप्ता, दीप्ति श्रीवास्तव, कुमकुम, गुड्डी, दीक्षा, आरती, रूबी, मधु देवी, रीतू देवी, सूरज कुमार, आस्था, विकास वर्मा, दीपिका, नीरू, पुतुल देवी, दीपक कुमार, विकास, मीनू गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने युवा आजसू की सदस्यता ग्रहण की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment