Search

इसी महीने होगी झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025

Ranchi : झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का आयोजन जनवरी, 2026 के मध्य में रांची जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा.

 

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 40% या इससे अधिक विकलांगता वाले अभ्यर्थी, जिनमें अंधापन, कम दृष्टि चलन विकलांगता (दोनों हाथ प्रभावित) तथा सेरेब्रल पाल्सी जैसी श्रेणियां शामिल हैं, उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी/सिविल सर्जन द्वारा जारी शारीरिक अक्षमता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की स्थिति में स्क्राइब (श्रुतलेखक) की सुविधा प्रदान की जाएगी.

 

जो अभ्यर्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें संबंधित प्रपत्र भरकर 09 जनवरी 2026 तक आयोग कार्यालय में आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा. आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. यह कदम परीक्षा में विकलांग अभ्यर्थियों की भागीदारी को सुनिश्चित करने और उन्हें उचित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp