Shambhu Kumar
Chakradharpur : विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को चक्रधरपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. चक्रधरपुर रेल मंडल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेलवे अस्पताल से रैली निकालकर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. रैली रेलवे स्टेशन, चिल्ड्रन पार्क, ऑफिसर्स क्लब होते हुए पांच मोड़ इलेक्ट्रिक ऑफिस पहुंची और वहां से वापस रेलवे अस्पताल पहुंची. रैली में चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा आधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र, एसीएमएस डॉ. जी सोरेन, डॉ बीके रजक, डॉ एसए सांगा, एएनओ शिखा मजूमदार, जयंती, सुंडी सहित बड़ी संख्या स्वास्थ्य कर्मी, स्काउट्स एंड गाइड के सदस्य मौजूद थे.
वहीं, मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज व सूर्या नर्सिंग कॉलेज में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में जागरूकता रैली भी निकाली गई. जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसी तरह सूर्या नर्सिंग कॉलेज में एड्स से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नाटक में वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से दिखाया गया कि एड्स फैलने के मुख्य कारण क्या हैं, किन गलतफहमियों के कारण लोग प्रभावित होते हैं और किस प्रकार समय पर जांच व सही उपचार जीवन बचा सकता है. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्टूडेंट्स मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment