Shambhu Kumar
Chakradharpur: देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार को चक्रधरपुर के राजा अर्जुन सिंह पार्क से यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा संसद आदित्य साहू उपस्थित थे.
सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लें: आदित्य साहू
इस मौके पर आदित्य साहू ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. इसके बाद दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यूनिटी मार्च से पूर्व वीर राजा अर्जुन सिंह की प्रतिमा पर राज्य सभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड,पू र्व विधायक गुरुचरण नायक, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मालती गिलुवा, जिला अध्यक्ष संजय पांडेय समेत अन्य ने वीर शहीद राजा अर्जुन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
रैली में छात्र-छात्राएं शामिल हुईं
यहां से रैली निकाली गई. जिसमें सभी अतिथियों के साथ साथ विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. रैली पवन चौक, रेलवे ओवर ब्रिज होते हुए यहां पहुंची. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश पूरी, संजय महतो, भाजपा जिला महामंत्री सुरेश साव, संजय पासवान समेत नगर,प्रखंड कमेटी के भाजपा कार्यकर्ता व स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment