Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के जोड़ो गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर 5 लाख रुपए के जेवरात व 85 हजार रुपए नकद लूट कर फरार हो गए. बताया जाता है कि बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को दिन में चार पहिया वाहन से जोड़ो गांव पहुंचकर राजेश प्रधान के घर को निशाना बनाया. घर से करीब 5 लाख रुपए के जेवरात व 85 हजार रुपए नकद लूट कर फरार हो गए. जिस समय यह घटना हुई उस वक्त घर के बाहर एक बुजुर्ग बैठे हुए थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य नव वर्ष पर पिकनिक मनाने गए हुए थे.
अचानक चार पहिया वाहन से पहुंचे अपराधियों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. मानों उन्हें पहले से मालूम था कि राजेश प्रधान के घर में कोई नहीं है. घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की सूचना पर चक्रधरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है. आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है. दिनदहाड़े हुई घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है. लोगों ने क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment