Chakradharpur: केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की 11वीं बटालियन की ओर से गुरुवार को बंदगांव प्रखंड के हलमद स्थित CRPFकैंप क्षेत्र में नागरिक कार्य कार्यक्रम (सिविक एक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व CRPF/11 बटालियन के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट राजीव कुमार ने किया.

इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों एवं जरूरतमंद नागरिकों के कल्याण के उद्देश्य से किया गया. मौके पर ग्रामीणों के बीच कंबल, शॉल, खेल सामग्री, स्कूल बैग, स्टेशनरी, दवाइयां सहित दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य CRPF एवं स्थानीय जनता के बीच आपसी विश्वास, सहयोग और सद्भाव को मजबूत करना रहा. CRPF के इस प्रयास से ग्रामीणों में सुरक्षा बल के प्रति सकारात्मक संदेश गया.
कार्यक्रम में CRPF के निरीक्षक/जीडी राज कुमार रजक, सीताराम यादव, उप निरीक्षक/जीडी प्रकाश लकरा, योगेश दीवान, दर्शन सिंह, रामजियावन सहित अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे. साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं एवं बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं स्थानीय लोगों ने CRPF द्वारा किए गए इस जन-कल्याणकारी कार्य की सराहना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment