Shambhu Kumar
Chakradharpur: झारखंड स्थापना दिवस व राज्य के रजत जयंती के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत 25 वर्ष का युवा झारखंड, अपने पर्यटन स्थल को जाने कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर से केरा पंचायत के केरा गांव स्थित माता भगवती मंदिर तक साइकिल रैली निकाली गई. जिसमें मुख्य रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त चंदन कुमार एवं पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राज लक्ष्मी शामिल हुईं.
प्रखंड कार्यालय परिसर से शुरू हुई साइकिल रैली
प्रखंड कार्यालय परिसर से साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया. इस दौरान डीसी, एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं लगभग 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर केरा स्थित माता भगवती मंदिर पहुंचे. जहां केरा मेला संचालन समिति द्वारा सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. डीसी व एसडीओ ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.
यह थे उपस्थित
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी मरकश हेंब्रम, बीडीओ कांचन मुखर्जी, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंजना पाण्डे, थाना प्रभारी अवधेश कुमार समेत प्रखंड सह अंचल के कर्मी, स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment