Shambhu Kumar
Chakradharpur: लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो गई है. चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती छठ नदी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इसे लेकर शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के डीसी चंदन कुमार एवं एसपी अमित रेणु ने शुक्रवार को चक्रधरपुर में छठ घाट का निरीक्षण किया.
श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा को लेकर दिए निर्देश
इस दौरान डीसी व एसपी ने चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती छठ नदी सीढ़ी घाट, थाना रोड स्थित मुक्तिनाथ महादेव घाट में साफ सफाई की स्थिति को देखा. उन्होंने घाटों में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा, छठ व्रतियों के लिए कपड़े बदलने की व्यवस्था, साफ सफाई को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
यह थे उपस्थित
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, सीडीपीओ शिवम प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार समेत अन्य अधिकारी व छठ पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment