Search

Chakradharpur:  पूजा पंडालों व मंदिरों में अष्टमी पूजा कर श्रद्धालुओं ने दी पुष्पांजलि

चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती स्थित आदि दुर्गा पूजा पंडाल में स्थापित माता की प्रतिमा.

Shambhu Kumar

Chakradharpur : शारदीय नवरात्र की अष्टमी पूजा के अवसर पर मंगलवार को चक्रधरपुर की मंदिरों व दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा पंडालों व मंदिरों में अष्टमी पूजा कर श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि दी. इसके बाद दोपहर में प्रसाद के रूप में खिचड़ी, खीर श्रद्धालुओं के बीच बांटे गए.

सुबह से पूजा पंडालों में पहुंचने लगे थे श्रद्धालु

Uploaded Image

चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती स्थित आदि दुर्गा पूजा पंडाल में अष्टमी पूजा के लिए उमड़ी भीड़.

चक्रधरपुर की शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से महिला पुरुष श्रद्धालु पूजा पंडालों में पहुंचने लगे थे. चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती स्थित आदि दुर्गा पूजा पंडाल,  शीतला मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल, ठठेरा मोहल्ला, टाउन काली मंदिर, न्यू बस स्टैंड दुर्गा पूजा पंडाल, शाउंडीक धर्मशाला, कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा पंडाल, भगत सिंह चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल, गुदड़ी बाजार दुर्गा पूजा पंडाल, प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित दुर्गा मंदिर,के रा स्थित माता भगवती मंदिर, जरकी स्थित दुर्गा मंदिर, बंगाली एसोसिएशन दुर्गा मंदिर समेत अन्य पूजा पंडालों में भव्य तरीके से श्रद्धापूर्वक भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp