Search

पलामू से चोरी हुई एक करोड़ की हथिनी जयामति छपरा से बरामद, साझेदार-महावत पर 27 लाख में बेचने का आरोप

Ranchi/Palamu : पलामू जिले से चोरी हुई एक करोड़ रुपये से अधिक अनुमानित बाजार मूल्य वाली हथिनी 'जयामति' को आखिरकार बिहार के छपरा जिले से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने हथिनी को छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से जब्त किया है. इस पूरे मामले में हथिनी के मालिक के ही तीन साझेदारों और महावत की मिलीभगत सामने आई है.

 

27 लाख में बेच दी गई थी हथिनी 

पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि चोरी के बाद इस हथिनी को पहाड़पुर गांव के निवासी गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु को महज 27 लाख रुपये में बेच दिया गया था, जबकि इसकी बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी जा रही है.

 

चोरी और बरामदगी का पूरा घटनाक्रम 

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर यह हथिनी 40 लाख रुपये में खरीदी थी. 11 अगस्त को शुक्ला हथिनी और उसके महावत से मिलने पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोड़ इलाके में पहुंचे थे.

 

13 अगस्त को जब शुक्ला वापस लौटे, तो उन्हें पता चला कि हथिनी और महावत दोनों गायब हैं. लगातार खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने 12 सितंबर को पलामू सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.

 

पुलिस ने चिप से ट्रेस की लोकेशन 

शिकायत दर्ज होने के बाद पलामू पुलिस की एक विशेष टीम को हथिनी में लगे चिप (ट्रैकिंग डिवाइस) से उसकी लोकेशन तक पहुंचने में अहम सफलता मिली. 29 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की गई हथिनी छपरा के पहाड़पुर गांव में है.

 

पलामू पुलिस ने तत्काल स्थानीय थाना और वन विभाग के सहयोग से छापेमारी कर हथिनी जयामति को सुरक्षित बरामद कर लिया. सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त की गई हथिनी जयामति को गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु को ही जिम्मेनामा पर सौंप दिया गया है.

 

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मामला अभी भी अनुसंधानाधीन है. पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और आने वाले दिनों में इस कड़ी से और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp