Search

जमशेदपुर : तंत्र-मंत्र के फेर में दोस्त की निर्मम हत्या, शराब पिलाकर काटा गला

मृतक युवक का फाइल फोटो

Jamsedpur :  जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा में सोमवार देर रात तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास में डूबे एक युवक ने अपने ही दोस्त की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी.

 

मृतक की पहचान अजय उर्फ झंटू (22) के रूप में हुई है, जो पेंट की दुकान में काम करता था. हत्यारोपी दोस्त का नाम संदीप कुमार है. बताया जा रहा है कि उसको तंत्र विद्या और अंधविश्वास में यकीन है.

 

पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

शराब पिलाकर काट डाला गला

जानकारी अनुसार, संदीप कुमार सोमवार देर शाम को अपने दोस्त अजय उर्फ झंटू को अपने कमरे में ले गया. वहां उसने अजय को शराब पिलाई. देर रात करीब 12 बजे जब अजय नशे में था, संदीप ने चापड़ (धारदार हथियार) से उसका गला रेतकर हत्या कर दी.

 

स्थानीय लोगों ने हत्यारे को पकड़ा 

अजय की चीख सुनकर आस-पास के लोग तुरंत कमरे की ओर भागे. उन्होंने देखा कि अजय लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा था और संदीप वहीं मौजूद था. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी संदीप कुमार को मौके पर ही पकड़ लिया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

 

वहीं गंभीर रूप से घायल अजय को टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चापड़ को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है, जिसमें यह जानकारी सामने आई है कि अजय अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. कुछ महीने पहले ही उसके पिता की बीमारी से मौत हुई थी. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp