Search

ठाकुरगांव नाउज में सतयुगी बिंदु बसाईर मेले का हुआ आयोजन

Ranchi :  बुढ़मू प्रखंड के नाउज गांव में सोमवार को आदिवासी सतयुगी बिंदु बसाईर मेले का आयोजन किया गया. मेले का शुभांरभ फीता काटकर किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग और आगंतुक शामिल हुए.

 

इस आयोजन में कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उनके साथ विधायक प्रतिनिधि शमीम बड़ेहार, गोपाल तिवारी, बबलू उरांव, धर्मगुरु महिंद्र मुंडा, समाजसेवी मुदस्सिर अंसारी, डॉ. चंद्र मुंडा, हफीज राजा, सुरेश मुंडा, अंसारुल अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

 

मेले में नाउज, ठाकुरगांव, बुढ़मू, मुरपीरी, होचर सहित दर्जनों गांवों के खोडहा समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शमीम बड़ेहार ने कहा कि नाउज स्थल हजारों साल पुरानी ‘एक भाई और सात बहनों’ की लोककथा का जीवंत प्रतीक है.

 

इस ऐतिहासिक घटना का जिक्र साहित्यकारों और लेखकों की किताबों में विस्तार से मिलता है. उन्होंने कहा कि आज भी यहां के बांस और पहाड़ इस गौरवशाली इतिहास के साक्षी हैं. इस स्थल को देखने के लिए लोग आज भी सैकड़ों किलोमीटर दूर से यहां पहुंचते हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp