Shambhu Kumar
Chakradharpur : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार की सुबह चक्रधरपुर के पुरानी बस्ती सीढ़ी नदी छठ घाट व थाना नदी मुक्तिनाथ महादेव घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने नदी में स्नान कर दान-पुण्य किया और पूजा-अर्चना की. शहर के कई सामाजिक संगठनों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता, चाय-पानी व भोजन की व्यवस्था की गई थी. इस मौके पर पुरानी बस्ती स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
वहीं, उड़िया समाज के लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा पर परंपरा के अनुसार नदी में केले के पेड़ से बनी नाव में पान, सुपारी, पैसे, अगरबत्ती और दीया रखकर जल में प्रवाहित किया. इस अनुष्ठान में बड़ी संख्य में समाज के लोग शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment