Shambhu Kumar
Chakradharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की ओटार पंचायत में डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई है. ओटार पंचायत के जोनुआ व पुटसाईं गांव में अन्य कई लोग डायरिया से पीड़ित है.
बताया जा रहा है कि पुटसाई गांव निवासी उदित महतो की 14 वर्षीय बेटी नेहा महतो डायरिया से पीड़ित थी. शुक्रवार शाम गंभीर अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन उसे अपने घर लेकर चले गए.
वहीं, उसी पंचायत के जोनुआ गांव निवासी 35 वर्षीय सेन्टर गगराई की भी डायरिया से मौत की बात कही जा रही है. इस संबंध में बंदगांव प्रखंड प्रमुख पीटर तीयू ने बताया कि क्षेत्र में डायरिया फैल गया है. जिससे गांव के कई लोग बीमार होकर निजी अस्पताल में भी उपचार करा रहे है. शनिवार (11 अक्तूबर) को स्वास्थ्य विभाग की टीम ओटार पंचायत पहुंचेगी.
Leave a Comment