सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2: जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?
क्या है पूरा मामला
झारखंड राज्य के जिला पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत बारंगा गांव निवासी निरन जाते की 8 वर्षीय पुत्री सुमंती जाते को 11 अक्टूबर को मनोहरपुर के सीएचसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बच्ची डायरिया और एनीमिया से पीड़ित थी. इसका ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव था. अस्पताल के सुस्त रवैया के कारण 17 अक्टूबर को सुमंती की रक्त की कमी से मौत हो गई. इसके पूर्व मां गुरुवारी जाते (35) की मौत भी 15 अक्टूबर को हो गई. वह भी डायरिया और एनीमिया से पीड़ित थी. अखबारों में खबर छपने के बाद मनोहरपुर से लेकर चाईबासा तक मामले की लीपापोती शुरू होने पर चक्रधरपुर के मानवाधिकार कार्यकर्ता बैरम खान ने इस मामले को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया और इस मामले पर संज्ञान लेने की गुहार लगाई, जिसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-at-its-peak-russia-destroyed-70-military-bases-of-ukraine/">रूस-यूक्रेनमें जंग चरम पर, रूस ने यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकानों को किया तबाह [wpse_comments_template]

Leave a Comment