Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरु कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस मानया गया .इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डा. श्रीनिवास कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ राष्ट्र सेवा करना ही एनएसएस का मुख्य उद्देश्य है. एनएसएस व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण का माध्यम है.उन्होंने छात्रों को सेवा योजना से जुड़ने की बात कही.
एनएसएस निडरता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास में सहायक
वहीं मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. आदित्य कुमार ने एनएसएस के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये कहा कि एनएसएस छात्र-छात्राओं में निडरता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास में सहायक है. सरकार के द्वारा दिये गये विभिन्न कार्यक्रमों और सामुदायिक सेवा आवश्य भाग लेना चाहिए, कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य डा. श्रनिवास कुमार, प्रो. आदित्य कुमार, प्रो. मेरीलिना हासंदा, डा.हरिहर प्रधान, प्रो. मनसा महतो, प्रधान लिपिक पंकज प्रधान, धीरज महतो समेत कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment