Shambhu Kumar
Chakradharpur : दक्षिण पूर्व रेलवे की चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित यार्ड में शुक्रवार को हूटर बजते ही अफरा तफरी मच गई और रेलकर्मी व एनडीआरएफ की टीम यार्ड की ओर दौड़ी. दरअसल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित यार्ड में मॉक ड्रिल किया गया. जहां रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, मंडल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके मिश्र सहित रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
मॉक ड्रिल के दौरान ट्रेन दुर्घटना में एनडीआरएफ ने राहत और बचाव का अभ्यास किया
इस दौरान रेलवे की ओर से चक्रधरपुर यार्ड में एक ट्रेन की दुर्घटना और ट्रेन के दो बोगी क्षतिग्रस्त होने एवं इसकी सूचना पाकर दुर्घटना सूचक सायरन बजाने के बाद रेलवे के डीआरएम, राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट जाने का दृश्य प्रदर्शन किया. हूटर बजने के बाद थोड़ी देर में ही चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, मंडल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके मिश्र के अलावे विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान सभी ने राहत व बचाव को लेकर तत्परता दिखाई.एनडीआरएफ नौवीं बटालियन की टीम और रेलवे के विभिन्न विभागों का राहत बचाव कार्य के जिम्मेदारी के साथ सम्पन्न करने का प्रशिक्षण सह प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रेलवे के विभिन्न विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों के अलावे आरपीएफ, संत जॉन्स एम्बुलेंस सेवा,स्काउट एंड गाइड्स की टीम ने भी बखूबी अपना प्रदर्शन किया. जिसकी डीआरएम तरुण तरुण हुरिया ने सराहना की. वहीं मॉक ड्रिल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment