Shambhu Kumar
Chakradharpur: नव वर्ष 2026 के आगमन की खुशियां लोगों ने जमकर मनाई. इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के पोड़ाहाट के अधिकांश पिकनिक स्पॉट पर युवाओं की टोली डीजे लेकर पहुंची थी. डीजे की धुन पर युवा नाचने-झुमने में व्यस्त थे.
पम्प डैम के दोनों छोर पर युवकों की टोली दिन भर डीजे की धून पर झुमते रही. पोड़ाहाट अनुमंडल के सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा. सभी पिकनिक स्थलों पर एक एसआई के साथ तीन महिला तथा तीन पुरुष जवान तैनात किए गए थे.
रात बारह बजते ही नववर्ष 2026 के स्वागत में पोड़ाहाट अनुमंडलवासी जश्न में डूब गए. थाना प्रभारी अवधेश कुमार स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे. नव वर्ष के स्वागत में लोगों ने आतिशबाजी की साथ ही एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया.
बुधवार की देर रात युवकों की टोली ने जगह-जगह डीजे की धून पर जमकर थिरकते नजर आए. गुरुवार को अधिकतर लोगों ने सुबह की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना कर की. पूजा-अर्चना करने के बाद अधिकतर लोगों ने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद उठाया.
चक्रधरपुर स्थित पम्प डैम, रेलवे पार्क, बर्टन लेक, बोड़दा पुल, एस मोड़, जेनासाई डैम, बांझीकुसुम, बंदगांव स्थित हिरणी जलप्रपात, कंसरा मंदिर आहारबांध तालाब स्थित शिव मंदिर, मनोहरपुर की कोयल नदी तट, समीज आश्रम, खुदपोस, कुड़ना, चिरिया, रानीडोभा, सोनुवा प्रखंड स्थित पनसुवां डैम, छनकटा डैम, महुलडीहा घाट में भी युवाओं की टोली पिकनिक मनाने के लिए जुटी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment