Search

Chakradharpur: भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित

क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करते विधायक सुखराम उरांव.

Shambhu Kumar

Chakradharpur:   भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को लेकर रविवार को अंजुमन इस्लामिया के तत्वाधान में चक्रधरपुर के बाजार हॉल में में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव उपस्थित थे. प्रतियोगिता में चक्रधरपुर के विभिन्न 11 स्कूलों के 77 बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.

पुरस्कृत किए गए विजेता प्रतिभागी

Uploaded Image

इस प्रतियोगिता में प्रश्नपत्र में मौलाना अबुल कलाम आजाद, अन्य स्वतंत्रता सेनानियों और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न शामिल थे. प्रतियोगिता में न्यू फ्लाइट इंग्लिश स्कूल के जयश्री प्रमाणिक प्रथम, संत जेवियर्स स्कूल की दय्यान यासीन द्वितीय और उर्दू टाउन स्कूल की जिया अली तृतीय स्थान पर रही. इसके आलावा मोहम्मद रमीज खान चतुर्थ, रोशनी पूर्ति पंचम, अफ्शीन जलाम छठा, अफसरा प्रवीण सातवां, आयशा प्रवीण आठवां, दीपिका प्रधान नौवां और असबाह नाज दसवें स्थान पर रहें. जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.

सुखराम उरांव ने मौलाना आजाद के योगदान पर प्रकाश डाला

इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन, संघर्ष और शिक्षा के क्षेत्र में उनके महान योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला. इसके बाद सहसचिव सद्दाम हुसैन ने स्वागत भाषण दिया. इस दौरान अंजुमन इस्लामिया की गतिविधियों एवं सामाजिक कार्यों में सहयोग देने वाले असरार अहमद अंसारी, अल्ताफ हुसैन,दिलशाद गद्दी, हाजी महफूजुर रहमान और हाजी मो मोइनुद्दीन को सम्मानित किया गया.

इन्होंने भी रखे अपने विचार

कार्यक्रम के दौरान मौलाना शाहनवाज आलम, सह सचिव सद्दाम हुसैन, प्रोफेसर नजरुल इस्लाम, अध्यक्ष सैयद शहजाद मंजर, उपाध्यक्ष हाजी इकराम हुसैन, सचिव बैरम खान सहित कई शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने अपने विचार प्रकट किया. इस मौके पर शहर के प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी, अभिभावक व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp