Search

चक्रधरपुर : 2 करोड़ की लागत से रेल मंडल अस्पताल बनेगा अत्याधुनिक, सिटी स्कैन की होगी सुविधा

Chaibasa: चक्रधरपुर रेल मंडल अस्पताल में दो करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण होगा. यह मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर आधुनिक तकनीक से लैश होगा. जिसमें इंफेक्शन कॉन्ट्रोल व उन्नत उपकरणों की सुविधा होगी. जिससे सर्जरी के दौरान मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. 

 

डिजिटल सिटी स्कैन की सुविधा

साथ ही ऑपरेशन थिएटर समुचित रोशनी की व्यवस्था, आग से रोकथाम सहित भवन को आत्याधुनिक किया जायेगा. अस्पताल में डिजिटल सिटी स्कैन की सुविधा से लैश होगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है. जिससे रेलकर्मियों और शहरवासियों को इलाज के भटकना नहीं पड़ेगा

 

ब्लड बैंक का संचालन प्राइवेट एजेंसी के जिम्मे 

अब रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक संचालन प्राइवेट एजेंसी करेगी. इसके लिए रेलवे ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है. ब्लड बैंक ही सभी कागजी प्रक्रिया पूरा करेगी. जिस पर रेलवे और एजेंसी के बीच सहमति बन गई है. अब लोगों को ब्लड बैंक की सुविधा मिलेगी. वहीं, ब्लड बैंक के लिए निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp