Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा हर साल धूमधाम से मनायी जाती है. इस बार भी दुर्गा पूजा समितियां तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हैं. पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोमवार को पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने की. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ चक्रधरपुर की सभी दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी व सदस्य शरीक हुए. एसडीओ ने पूजा समितियों को जूरूरी दिशा-निर्देश दिए.
एसडीओ ने सभी पूजा समितियों से कहा कि पंडालों का मुख्य द्वार 14 फीट से ऊपर रखें, ताकि आपात परिस्थिति में दुर्घटना से बचा जा सकें. उन्होंने पंडालों के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. कहा कि पूजा के दौरान सिर्फ भक्ति गीत बजाएं. भड़काऊ व फिल्मी गाने बजाने की अनुमति नहीं है. ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए माइक की आवाज 60 डेसिबल से अधिक नहीं होनी चाहिए. माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.
उन्होंने सभी पूजा समितियों को निर्देशित किया 10-10 सदस्यों के नाम, मोबाइल नंबर व फोटो के साथ चक्रधरपुर थाना प्रभारी दें. साथ ही अपने स्तर से पंडलों की सुरक्षा के लिए 2 जिम्मेदार लोगों को 24 घंटे के लिये तैनात करें. बैठक में सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी अवधेश कुमार बिजली विभाग के एसडीओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी व पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment