Chakradharpur: प्रखंड के ईटोर पंचायत अंतर्गत रुगड़ी गांव में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रुगड़ी एफसी ने किया था. प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई शामिल हुए.
आज फाइनल मुकाबला मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल किक मारकर मैच का शुभारंभ किया. फाइनल मुकाबला सूरज ब्रदर्स और जनुमपी के बीच हुआ. जिसमें सूरज ब्रदर्स ने जनुमपी को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.
खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के विजेता सूरज ब्रदर्स को मैच का कप देकर सम्मानित किया. वहीं दूसरे स्थान पर जनुमपी एफसी और तीसरा स्थान पर रहने वाले विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने पुरस्कृत किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment