Search

बच्चों की बरामदगी मामला: भाजपा श्रेय लेने की राजनीति कर रही है- सोनाल शांति

Ranchi : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदित्य साहू के बयान पर कांग्रेस ने कड़ा पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि बच्चों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान का परिणाम है, न कि किसी राजनीतिक दल की उपलब्धि. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी पीठ खुद थपथपाने की कोशिश कर रही है और पुलिस के काम का श्रेय लेने में लगी हुई है.

 

सोनाल शांति ने कहा कि राज्य में बच्चों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस अधिकारियों और जवानों की मेहनत का नतीजा है. ऐसे में भाजपा को चाहिए कि वह पुलिस का मनोबल बढ़ाए, न कि राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करे.

 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज तक गुमशुदा बच्चों को लेकर कभी कोई आंदोलन नहीं किया, लेकिन अब इसी मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है.

 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में राज्य से दस हजार से अधिक बच्चे लापता हुए थे, जिनका आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया. वहीं वर्तमान महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है और अपराधियों का मनोबल पूरी तरह टूट चुका है.

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पहले अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था, जबकि अब पुलिस को पूरी छूट दी गई है कि वे कानून के अनुसार कार्रवाई करें. प्रशासनिक अधिकारी वही हैं, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि अब उन पर दबाव नहीं डाला जा रहा और न ही किसी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप किया जा रहा है.

 

सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा सिर्फ आरोप लगाने की राजनीति करती है. भाजपा नेताओं के बयान अपराधियों का मनोबल बढ़ाने वाले होते हैं और इससे समाज में गलत संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि बच्चों के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है.

 

उन्होंने भाजपा से अपील की कि वह नकारात्मक राजनीति छोड़कर सकारात्मक भूमिका निभाए और प्रशासन के कार्यों में सहयोग करे, ताकि राज्य में कानून व्यवस्था और मजबूत हो सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp