Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर में मंगलवार को पूर्व सांसद स्व. विजय सिंह सोय की 69वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोग इतवारी बाजार के समीप स्थित स्व. सोय के आवास पर जुटे. परिवार के सदस्यों और वहां जुटे लोगों ने विजय सिंह सोय के समाधि स्थल पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. सभी ने स्व.विजय सिंह सोय के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया.
श्रद्धांजलि देने वालों में स्व. विजय सिंह सोय की पत्नी कुंती सोय, माला सोय, पुत्री अनुप्रिया सोय, कांग्रेस नेता अंबर राय चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड, मंडल अध्यक्ष पोडेराम सामड, महिला नगर अध्यक्ष राखी सालूजा, सीमा सामड, भोलेनाथ बोदरा, राजेश शुक्ला, गोविंद प्रधान समेत अन्य लोग शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment