Chakradharpur (Shambhu Kumar) : गैर-आदिवासियों द्वारा प्राकृतिक आस्था स्थल देशाऊली में अवैध कब्जा तथा वृक्षों की कटाई के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों की पहल पर ग्रामीण मुण्डा मंगल सिंह हेम्ब्रम की अध्यक्षता में आसनतालिया पंचायत के ठसकपुर गांव में बैठक का आयोजन किया गया. ग्रामीणों के निमंत्रण पर बैठक में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम पहुंची. ग्रामवासियों तथा ग्रामीण मुण्डा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्राकृतिक आस्था स्थल देशाऊली की भूमि के मामले में सामाजिक संगठन के टीम द्वारा जानकारी ली गई. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-teacher-and-parents-meeting-in-model-high-school/">चाकुलिया
: मॉडल उच्च विद्यालय में शिक्षक और अभिभावकों की बैठक
: स्वर्णरेखा नदी के कनास घाट से महिला का शव बरामद
: हाटगम्हरिया एनएच रोड की मरम्मत डीएमएफटी फंड से कराए जाने की मांग
: मॉडल उच्च विद्यालय में शिक्षक और अभिभावकों की बैठक
ग्रामीणों ने बैठक में भूमि के बारे में दी जानकारी
ग्रामीणों की ओर से बैठक में उक्त भूमि की वास्तविक स्थितियों के बारे में टीम के समक्ष विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इसके अलावे गैर आदिवासियों द्वारा अवैध कब्जा तथा वृक्षों की कटाई के विरोध में चक्रधरपुर अंचल अधिकारी तथा चक्रधरपुर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देने की जानकारी भी युवा महासभा की टीम को दिया गया. ग्रामीण मुण्डा, पंचायत जनप्रतिनिधि एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम द्वारा उस भूमि में वर्तमान की स्थितियों को समझने का प्रयास किया गया तथा स्थल का जायजा भी लिया. जहां सभी ने एक स्वर में अवैध कब्जा के खिलाफ में जमकर विरोध जताया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-womans-body-found-from-kanas-ghat-of-swarnarekha-river/">घाटशिला: स्वर्णरेखा नदी के कनास घाट से महिला का शव बरामद
सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी
आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केन्द्रीय कमेटी के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने कहा कि प्राकृतिक आस्था से जुड़े स्थल को मूल रूप में सम्मान दें. यहां के मूलवासी से आशा करते हैं कि हमारी आस्था में धार्मिक हस्तक्षेप न हो. इससे आपसी भाईचारा एवं बंधुत्व तथा क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगड़ जाएगी. इसके लिए संयम बरतते हुए संवैधानिक प्रक्रिया के तहत सभी स्तर पर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी. साथ ही अवैध कब्जा से मुक्त कराने हेतु संगठन की ओर से सहायता देने हेतु स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-demand-for-repair-of-hatgamharia-nh-road-with-dmft-fund/">चाईबासा: हाटगम्हरिया एनएच रोड की मरम्मत डीएमएफटी फंड से कराए जाने की मांग

Leave a Comment