Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर में इन दिनों ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. पिछले दिनों ब्राउन शुगर की बिक्री को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी. गोली भी चली थी. पुलिस इस धंधे पर रोक लगाने के लि लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 68 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. यह जानकारी पोड़ाहाट एसडीपीओ सह एएसपी शिवम प्रकाश ने गुरुवार को चक्रधरपुर थाने में प्रेसवार्ता में दी.
एएसपी ने बताया कि चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि टोकलो रोड कैनाल मोड़ के पास रहने वाला राजा सिंह अपने घर में ही ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करता है. इसके बाद घर में छापेमारी की गई. छापामारी में घर से 68 पुड़िया बाउन शुगर बरामद किया गया, जिसमें 17 पीस लाल पुड़िया और 51 पीस सफेद पुड़िया शामिल है. पुलिस ने राजा सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसकी बाइक और मोबाइल जब्त कर लिया है. एएसपी ने बताया कि राजा सिंह पहले भी ब्राउन सुगर बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुका है. छापेमारी में थाना प्रभारी अवधेश कुमार के साथ एसआई प्यारे हसन, सुनील कुमार पांडेय, अजारूल हक सहित अन्य जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment