आदित्यपुर से झाड़ग्राम तक थर्ड लाइन का फंसा पेंच हुआ क्लियर
राशि का नहीं हो पा रहा है उठाव
प्रखंड में कक्षा तीन से आठ तक अनेक ऐसे बच्चे हैं जो अपने अभिभावकों की लापरवाही से जूता, मोजा और प्रेस से वंचित हैं. ऐसे बच्चों के अकाउंट में शिक्षा विभाग द्वारा जूता, मोजा, ड्रेस और स्वेटर खरीदने के लिए राशि भेज दी है. परंतु अभिभावकों ने राशि का उठाव कर बच्चों के लिए इन सामग्रियों को नहीं खरीदी है और बच्चे इस गर्मी में बिना जूता पहले ही स्कूल जाने को विवश हैं. प्रखंड के मधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा 3 से 8 तक करीब 62 ऐसे बच्चे हैं जिनके अकाउंट में राशि भेज दी गई है. इसे भी पढ़ें : त्रिकूट">https://lagatar.in/the-trikoot-ropeway-accident-cm-hemant-will-honor-pannalal-including-all-members-involved-in-rescue-operation/">त्रिकूटरोपवे हादसा : रेस्क्यू अभियान में शामिल सभी सदस्यों सहित पन्नालाल को सम्मानित करेंगे CM हेमंत [wpdiscuz-feedback id="ik2lfl8rf8" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment