Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और रांची सीए सोसाइटी ने संयुक्त रूप से आज चैंबर भवन में ईएसआईसी का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), जोकि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है, संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले उन कर्मचारियों और उनके परिवारों को चिकित्सा एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है, जिनकी मासिक आय 21,000 रुपये या उससे कम है. इसमें इलाज, नकद लाभ, मातृत्व लाभ, अपंगता लाभ और आश्रित लाभ जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
कार्यक्रम में ईएसआईसी की ओर से बीमा आयुक्त प्रणय सिन्हा ने ‘स्प्री’ नामक विशेष रजिस्ट्रेशन अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में नियोक्ताओं या व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी और पिछले पांच साल की कोई भी बकाया राशि इसमें शामिल नहीं की जाएगी.
यह विशेष छूट 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक मान्य रहेगी. उन्होंने सभी नियोक्ताओं से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर समय पर रजिस्ट्रेशन करें और पुरानी परेशानियों से बचें.
चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि यह विशेष अभियान नियोक्ताओं और कर्मचारियों दोनों के लिए काफी लाभदायक है. इससे कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ना आसान होगा और व्यापारियों को पुराने दायित्वों तथा जटिल प्रक्रियाओं से राहत मिलेगी. उन्होंने ईएसआईसी टीम का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया.
चैंबर की श्रम एवं ईएसआईसी उपसमिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत ने भी नियोक्ताओं को इस योजना का अधिकतम लाभ लेने की सलाह दी. रांची सीए सोसाइटी के चेयरमैन प्रवीण सिन्हा ने कहा कि आगे भी दोनों संस्थाएं इसी तरह व्यापार जगत की समस्याओं को सरल बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करती रहेंगी.
कार्यक्रम के दौरान ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने नियोक्ताओं के सवालों के जवाब दिए, जबकि सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने चैंबर और सीए सोसाइटी को धन्यवाद दिया और ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की बात कही.
बैठक में चैंबर और रांची सीए सोसाइटी के कई पदाधिकारी, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारी, साथ ही 50 से अधिक सीए और व्यापारी उपस्थित रहे.



Leave a Comment