Search

देवघरः भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता पर मंथन

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गोष्ठी में पत्रकारिता के मूल्यों पर जोर

 
Deoghar : देवघर परिसदन सभागार में जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बुधवार को बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में जिले के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की पहचान है. प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. इसकी भूमिका विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका के समान ही महत्वपूर्ण है.


उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारों को रोजाना अनेक चुनौतियों और दबावों का सामना करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है. खबरों की सत्यता की जांच और निष्पक्षता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. क्योंकि सोशल मीडिया के विस्तार ने अफवाहों के प्रसार को बढ़ाया है. उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे भ्रामक खबरों से बचें, एसओपी का पालन करें और खबरों में संतुलन बनाए रखें. ब्रेकिंग न्यूज की होड़ में किसी व्यक्ति की गरिमा और अधिकारों का हनन न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.


 मीडिया एथिक्स के संदर्भ में डीसी ने कहा कि किसी भी दबाव या पक्षधरता से दूर रहकर तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित की जाएं. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती के स्वागत भाषण दिया. अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने कहा कि लोकतंत्र और समाज निर्माण में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. अंत में डीसी ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी तथा विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp