Search

आपकी सरकार आपके द्वार को लेकर नगर निगम लगाएगा शिविर

Ranchi : रांची नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है. नगर निगम "आपकी योजना - आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत शहर के सभी 53 वार्डों में शिविर (कैंप) आयोजित करेगा. इस शिविर का आयोजन 21 नवंबर 2025 से शुरू होकर 15 दिसंबर 2025 तक चलेगा.

 

आज हुई बैठक में प्रशासक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ये शिविर पूरी तरह से व्यवस्थित और सफल होने चाहिए, ताकि सभी नागरिक सरकारी सेवाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के उठा सकें.


 शिविर में नागरिकों को ये सुविधाएं मिलेंगी

ये शिविर आपके घर के पास ही आयोजित किए जाएंगे, जिससे आपको कई सरकारी काम करवाने में आसानी होगी.

जागरूकता: वार्ड स्तर पर कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजनाओं का लाभ ले सकें.

तेजी से काम: प्राप्त आवेदनों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और मौके पर ही सेवाएं दी जाएंगी.

जानकारी: सरकारी सेवाओं की पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे.

शिकायतों का समाधान: लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा और उनका निवारण किया जाएगा.

सुविधाएं: शिविर में नागरिकों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क (सहायता केंद्र) स्थापित किया जाएगा.

 

पहले दिन के शिविर (21.11.2025)

वार्ड 01: सीएनपीई/आईआईपीएस (स्कूल के सामने मार्केट के समीप)

वार्ड 02: एलुआतो जोटो पहाड़ के समीप

 

शिविर में इन 18 कामों के लिए कर सकते हैं आवेदन

नागरिक नीचे दिए गए विभिन्न कार्यों के लिए आवेदन, पंजीकरण या भुगतान कर सकते हैं:

बच्चे के जन्म (30 दिन के अंदर) का पंजीकरण.

मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए पंजीकरण.

पानी कनेक्शन के लिए आवेदन/पुराने कनेक्शन को रिकॉर्ड में अपडेट करना.

नया जल संयोजन (पानी कनेक्शन) या अनियमित को नियमित कराना.

जल कर का भुगतान.

नगर निगम ट्रेड लाइसेंस (व्यापार लाइसेंस) के लिए आवेदन.

ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण (रिन्यूअल).

बाजार, होटल, कॉम्प्लेक्स और इवेंट हॉल के लिए परमिट/लाइसेंस.

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लिए आवेदन.

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन.

पीएम स्वनिधि के अंतर्गत आवेदन.

विधवा/दिव्यांग/वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन.

संपत्ति कर के लिए आवेदन.

नाले-निकासी/घर की छटा उठाने (SEP-I) के तहत आवेदन.

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर.

जरूरतमंदों को कफन (दफन) हेतु कंबल वितरण.

घर के स्वकर/किराए/गृह कर का भुगतान.

ठोस कचरा प्रबंधन (Solid Waste User Charges) के भुगतान में छूट या रियायत.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp