Search

चैम्बर ने ईस्टर्न टेक संगोष्ठी 2025 को राज्य के उद्योगों के लिए बड़ा अवसर बताया

Ranchi : झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की उद्योग उप समिति की बैठक आज चैम्बर भवन में आयोजित हुई. बैठक में मंगलवार को दीपाटोली कैंट स्थित केरकेट्टा ऑडिटोरियम में भारतीय सेना की पूर्वी कमान, एसआईडीएम और सीआईआई द्वारा आयोजित ईस्टर्न टेक संगोष्ठी 2025 को राज्य के उद्योगों के लिए बड़ा अवसर बताया गया.

 

सदस्यों ने कहा कि यह भारतीय सेना और उद्योग जगत के बीच साझेदारी के नए अध्याय की शुरुआत है. बैठक में एसआईडीएम के अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी कि किस प्रकार राज्य की स्थानीय उद्योग इकाइयों को रक्षा क्षेत्र से जोड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के डिफेंस उपक्रमों से झारखण्ड की एमएसएमई इकाइयां किस प्रकार जुड़कर लाभान्वित हो सकती हैं.

 

बैठक में झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ जेसिया और लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी भी शामिल हुए. इसमें आगामी माह रांची में होने वाले ईस्ट टेक 2025 में झारखण्ड की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों की सहभागिता और उससे मिलने वाले अवसरों पर चर्चा की गई.

 

बैठक में चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार मारु, उद्योग उप समिति चेयरमैन बिनोद कुमार अग्रवाल, अजय भंडारी, विवेक टिबड़ेवाल, बिनोद तुलस्यान, रणधीर शर्मा, आदित्य अग्रवाल, विकास राय, पियूष अग्रवाल, प्रभात कुमार तथा एसआईडीएम की ओर से के. रमेश और बृजबिहारी भट्टाचार्य उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp