व्यापारी के साथ गोलीकांड की घटना पर चैंबर ने जताई चिंता, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
राजधानी में व्यापारी के साथ गोलीकांड की घटना पर झारखण्ड चैंबर ने जताई चिंता,अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग
Ranchi : राजधानी रांची के कटहल मोड़ के पास सीमेंट कारोबारी के साथ हुई गोलीकांड की घटना पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने गहरी चिंता व्यक्त की है.
घटना की जानकारी मिलते ही चैम्बर की लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल और को-ऑर्डिनेशन विद एफिलिएटेड के चेयरमैन साहित्य पवन तत्काल पल्स अस्पताल पहुंचे. दोनों पदाधिकारियों ने घायल कारोबारी के परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
मौके पर मौजूद ग्रामीण एसपी और रातू थाना प्रभारी से बातचीत के दौरान चैम्बर प्रतिनिधियों ने घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाके में खुलेआम गोलीकांड को दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बताया तथा अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की.
इस घटना के बाद चैम्बर भवन में एक आपात बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें सदस्यों ने कहा कि इस तरह की वारदातों से व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल बनता है. बैठक में जिला पुलिस प्रशासन से अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त कदम उठाने की अपील की गई.
Leave a Comment