Search

रेल महाप्रबंधक से चैम्बर प्रतिनिधियों की मुलाकात, यात्री सुविधाओं के विस्तार पर हुई चर्चा

Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा के रांची प्रवास के दौरान फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के डीआरयूसीसी सदस्य संजय अखौरी एवं जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने उनसे मुलाकात की. 

 

इस दौरान रांची रेल मंडल में यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और महाप्रबंधक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

 

मुलाकात के दौरान रांची–आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अलवर–जयपुर तक विस्तारित करने की मांग रखी गई. वहीं, जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने हटिया–सांकी पैसेंजर ट्रेन के विस्तार को बरकाकाना होते हुए हजारीबाग टाउन तक करने का प्रस्ताव रखा.

 

उन्होंने कहा कि इससे कोडरमा–हजारीबाग–बरकाकाना–रांची रेलखंड का बेहतर उपयोग संभव होगा और हजारीबाग क्षेत्र की जनता को रांची के लिए सस्ती एवं सुलभ रेल सुविधा मिलेगी.

 

डीआरयूसीसी सदस्य संजय अखौरी ने हावड़ा–मुंबई दुरंतो और हावड़ा–पुणे दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव राउरकेला में देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में दोनों ट्रेनें कम यात्री भार के साथ संचालित हो रही हैं, जबकि राउरकेला में ठहराव से झारखंड एवं ओडिशा के यात्रियों को मुंबई और पुणे के लिए आवागमन में सुविधा होगी. इसके साथ ही रांची से लखनऊ वाया अयोध्या सीधी ट्रेन के शीघ्र परिचालन की मांग भी उठाई गई.

 

महाप्रबंधक अनिल मिश्रा ने चैम्बर द्वारा दिए गए सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के डीजीएम पंकज कुमार, रांची मंडल के डीआरएम करुणा निधि सिंह एवं सीनियर डीसीएम शुचि सिंह से भी प्रतिनिधियों की मुलाकात हुई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp