Search

धनबादः सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर, पुलिस केंद्र में हुआ मेगा मॉक ड्रिल

Dhanbad : सरस्वती पूजा के दौरान जिले में शांति, सौहार्द व कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए गुरुवार को पुलिस केंद्र में मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से उपद्रवियों व अराजक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. मॉक ड्रिल का नेतृत्व सिटी एसपी ऋतविक श्रीवास्तव ने किया.


मॉक ड्रिल में डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इसमें यह दर्शाया गया कि पूजा के समय यदि किसी क्षेत्र में हिंसक भीड़, पथराव, आगजनी अथवा कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास होता है तो पुलिस किस तरह रणनीति के तहत स्थिति को नियंत्रित करेगी. दंगाइयों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और वाटर कैनन का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया. जवानों को दंगा नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, आत्मरक्षा तथा सामूहिक कार्रवाई की व्यावहारिक ट्रेनिंग दी गई. अधिकारियों ने कहा कि बल प्रयोग अंतिम विकल्प होगा, लेकिन कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.


सिटी एसपी ऋतविक श्रीवास्तव ने कहा कि सरस्वती पूजा आस्था, ज्ञान और सौहार्द का पर्व है. माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर स्थिति से निपटने के लिए बल पूरी तरह तैयार है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp