Search

देवघरः ऑनलाइन सट्टेबाजी के नाम पर ठगी का भंडाफोड़, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Deoghar : देवघर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई देवघर एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर डीएसपी राजा कुमार मित्रा के निर्देशन में हुई.


पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के अम्बेदकर नगर बरमसिया स्थित गीता कुंज आवास में छापेमारी कर चारों युवकों को पकड़ा. जांच में सामने आया कि आरोपी डायमंड एक्सचेंज बुक, हिटमैन बुक व लोटस बुक जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए तीन पत्ती, अंदर-बाहर, रमी, एविएटर, जेटएक्स सहित क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, घुड़दौड़, कबड्डी व इंटरनेशनल कसीनों में दांव लगवाकर लोगों से ठगी करते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, सुदीप कुमार व रमेश कुमार शामिल हैं. सभी बिहार के बांका जिले के निवासी हैं. उनके पास से 7 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड व 2 लैपटॉप बरामद किए गए हैं. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp