Ranchi : राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष को खास बनाने के लिए झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स लगातार कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी क्रम में रविवार 16 नवंबर को चैंबर की ओर से साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा.
यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे मोरहाबादी मैदान से शुरू होगा और रिंग रोड, चंदवे पहाड़, पतरातू घाटी होते हुए वहीं वापस पहुंचेगा. साइक्लोथॉन में 10, 20 और 50 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
इच्छुक प्रतिभागी https://rzp.io/rzp/UhRTiCT5 लिंक पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. भाग लेने वालों को अपनी साइकिल और हेलमेट साथ लाना जरूरी होगा. पंजीकरण शुल्क 400 रुपये रखा गया है. सभी प्रतिभागियों को फिनिशर मेडल प्रदान किया जाएगा.
कार्यक्रम की तैयारी में चैंबर की स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन गौतम शाही, बाइसाइकिल मेयर कनिष्क पोद्दार, सदस्य प्रत्यक्ष साबू, अवनीष मित्रा, विकास सिन्हा, चैंबर महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव रोहित पोद्दार और नवजोत अलंग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
महासचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के तहत शनिवार, 15 नवंबर को चैंबर भवन में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा. इस शिविर का आयोजन नागरमल मोदी सेवा सदन के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें डायबिटीज, ईएनटी, डेंटल, फिजियोथेरेपी और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे. उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं.



Leave a Comment