Latehar : भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सन्नी टोप्पो ने कहा कि भाजपा आदिवासियों के कल्याण के प्रति कृतसंकल्प है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जनजातीय कल्याण के लिए जितना किया, उतना किसी सरकार ने नहीं किया. जनजातियां देश की सांस्कृतिक धरोहर हैं. टोप्पो बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व जनजातीय गौरव दिवस को लेकर लातेहार परिसद में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जनजातीय समाज के लिए नीति, योजना और सम्मान तीनों स्तरों पर अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिला है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र के तहत जनजातीय समाज को मुख्यधारा में अग्रणी भूमिका दी गई है. जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत कर उनके इतिहास और संघर्ष को राष्ट्रीय पहचान दी गई है. शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के लिए कार्य किये गये हैं. प्रत्येक जनजातीय बहुल प्रखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की व्य वस्थाु की गयी है.
भाजपा जिला अध्यलक्ष पंकज सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जनजातीय कला, नृत्य, संगीत, हस्तशिल्प को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के लिए जनजातीय उत्सव और आदिवासी हाट बाजार की शुरुआत की है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, महामंत्री अमलेश सिंह, बंशी यादव, अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment