Search

धनबादः 3 लाख खर्च के बाद भी नहीं सुधरी मरीज की हालत, परिजनों का अस्पताल में बवाल

Dhanbad : धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गुरुवार को मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामला पुटकी निवासी 45 वर्षीय महिला बेबी देवी के इलाज से जुड़ा है. बेबी देवी को 5 नवंबर को सिर में गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.परिजन रोशन कुमार व रोहित कुमार का आरोप है कि नौ दिन बीत जाने के बाद भी मरीज की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. जबकि अब तक इलाज के नाम पर तीन लाख रुपये से अधिक की राशि अस्पताल को दी जा चुकी है.


 गुरुवार को जब मरीज की हालत नाजुक हो गई और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया, तब डॉक्टरों ने अचानक दूसरे अस्पताल में रेफर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि भर्ती के समय डॉक्टरों ने भरोसा दिलाया था कि अस्पताल में सिर की चोट के लिए बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध है. मरीज जल्द ठीक हो जाएगा. परंतु अब जब स्थिति गंभीर हो गई है, तो अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है. परिजनों ने इसे स्पष्ट रूप से लापरवाही बताया और अस्पताल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया.

 

इस संबंध में अस्पताल के प्रबंधक राजेश ने कहा कि मरीज को भर्ती किया गया था और स्थिति बिगड़ने के बाद डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया है. अब मरीज के परिजन हंगामा कर रहे हैं. मरीज के इलाज का  1 लाख 39 हजार रुपए का बिल बकाया है. पेमेंट कर मरीज को परिजन ले जा सकते हैं. उन्होंने कहा मरीज पिछले 4 दिनों से वेंटिलेटर पर है. सूचना मिलते ही बैंकमोड़ थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराने की कोशिश की. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp