Sahibganj : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर साहेबगंज स्टेशन से रेल सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की है. चैंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने पत्र में कहा है कि साहेबगंज से झारखंड के प्रमुख शहरों जैसे दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा और जमशेदपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाए.
इसके अलावा उन्होंने साहेबगंज से दिल्ली होते हुए झुंझनू, रिंगस और जयपुर तक नई ट्रेन शुरू करने का भी सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि जयपुर एक महत्वपूर्ण पर्यटन और व्यापारिक शहर है, लेकिन वहां जाने के लिए सीधी ट्रेन नहीं है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है.
चैंबर द्वारा कई और मांगें भी रखी गई हैं
. साहेबगंज-हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन में एसी चेयरकार कोच जोड़ा जाएं
. सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस को दोबारा शुरू किया जाएं
. हावड़ा-जयनगर ट्रेन में स्लीपर और एसी कोच जोड़े जाएं
. फरक्का एक्सप्रेस को फिर से मालदा से चलाया जाएं
. साहेबगंज से भागलपुर और मालदा के लिए फास्ट पैसेंजर ट्रेन शुरू की जाए.
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि साहेबगंज पूर्वी भारत का एक महत्वपूर्ण जिला है और यहां बेहतर रेल सुविधाएं होनी चाहिए. उन्होंने स्टेशन पर 22 कोचों की क्षमता वाला वॉशिंग पीट बनाने का सुझाव भी दिया ताकि ट्रेनों का संचालन बेहतर हो सके.
साथ ही उन्होंने जिले में रेल डिब्बा मरम्मत कारखाना, लॉजिस्टिक हब और वर्कशॉप खोलने की भी मांग की जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. चैंबर ने स्टेशन के दोनों तरफ प्रवेश और निकास द्वार बनाने तथा प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाने का भी सुझाव दिया.
कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी ने रांची-कामाख्या एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाने की मांग की. उन्होंने बताया कि झारखंड से बड़ी संख्या में आदिवासी भाई-बहन असम के चाय बागानों में काम करने जाते हैं, इसलिए इस रूट पर ट्रेन सेवा बढ़ाना जरूरी है.
उन्होंने पिस्का स्टेशन से भी कुछ ट्रेनों के संचालन की मांग की और झारखंड में मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया. इससे लोगों और सामान के आवागमन में सुधार होगा.
Leave a Comment